2013 में सूचना के अधिकार के तहत एक दस्तावेज से मालूम हुआ कि भारत में रोजाना करीब 135 हैक्टेयर जंगल खत्म हो रहे हैं. भारत सरकार भले दावा करे कि पिछले दशक में भारत में जंगल का इलाका बढ़ा है, लेकिन सच्चाई यह है कि मौजूदा जंगलों में 60% की हालत इतनी बुरी है कि उनके पनपने की कोई उम्मीद नहीं है.