दिल्ली (Delhi) के रिज एरिया (Ridge Area) में ग्यारह सौ पेड़ काटने का मुद्दा कल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फिर सामने होगा. इस मामले में डीडीए (DDA) सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर है और उसे कई मुश्किल सवालों का जवाब सुप्रीम कोर्ट में देना होगा. इस सबके बीच हम आपको इसी मामले से जुड़ी एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट दिखा रहे हैं जो बता रही है कि एक तरफ़ तो पेड़ काटे गए और दूसरी तरफ़ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना से बचने की कोशिश में दिखावे के ट्रांसप्लांट के पीछे छुपने की कोशिश की गई. पेड़ों और पर्यावरण के प्रति अधिकारियों के रवैये का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रांसप्लांट के नाम पर सूखे पेड़ मिट्टी में गाड़ दिए गए हैं, देखिए हमारे सहयोगी अश्विनी कुमार सिंह की ये रिपोर्ट.