Panna Tiger Reserve में सैलानियों की लगी 'लॉटरी', कैमरे में कैद बाघ के बच्चों की अठखेलियां

  • 1:08
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2025

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व में घूमने आए कुछ सैलानियों की उस वक़्त मानो लॉटरी लग गई जब उन्होंने अपनी नज़रों के सामने नन्हें बाघों को खेलते-कूदते और मस्ती करते हुए देखा। देखा। आपस में खेलते हुए ये शावक पी-652 नाम के बाघ के बच्चे हैं जो सैलानियां से भरी जीप के सामने अपनी अठखेलियां करते नज़र आए। 

संबंधित वीडियो