मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व में घूमने आए कुछ सैलानियों की उस वक़्त मानो लॉटरी लग गई जब उन्होंने अपनी नज़रों के सामने नन्हें बाघों को खेलते-कूदते और मस्ती करते हुए देखा। देखा। आपस में खेलते हुए ये शावक पी-652 नाम के बाघ के बच्चे हैं जो सैलानियां से भरी जीप के सामने अपनी अठखेलियां करते नज़र आए।