"सफर में धूप तो होगी..." - जब सांसदों ने सदन में भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए शायरी का लिया सहारा

देश को आज नई संसद का तोहफा मिला. अब से संसदीय कार्यवाही वहीं होंगे. पुराना संसद 96 सालों की यादों को अपने अदंर संजोए एक इतिहास बन जाएगा.  इस संसद में ना अगिनत बार सांसदों ने शायरी और कविता का साहार लेकर अपनी बातें कहीं, विपक्ष के नेताओं पर कटाक्ष किया. सुनें 

संबंधित वीडियो