भोपाल में इस बार चुनाव से पहले अलग नजारा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा लोगों से वोट मांग रहे हैं. इतना ही नहीं उनके अनुयायी तो हठ योग पर भी बैठ गए हैं. भोपाल में कोई यज्ञ कर रहा है तो कोई पूजा अर्चना. यह सब कुछ कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को चुनाव में जीताने के लिए किया जा रहा है. बता दें कि बीजेपी ने इस सीट से साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतारा है. और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी ने जो बयान दिया है यह उनकी हताशा दिखाता है.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह टिप्पणी बहुत ही शर्मनाक, निंदनीय और दर्दनाक है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पीएम को अपने पद की गरिमा का खयाल तो रखना ही चाहिए था.