बीफ पर पाबंदी नरमी से लागू हो : सद्गुरु जग्गी वासुदेव

बीफ को लेकर पिछले दिनों चली बहस में सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक संवेदनशील नज़रिया है। वे मानते हैं कि बीफ खाना किसी का व्यक्तिगत अधिकार है, लेकिन भारतीय माहौल इसके अनुकूल नहीं है। इस पर अगर कोई रोक लगती है, तो नरमी से लगनी चाहिए।

संबंधित वीडियो