कावड़ यात्रा और बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि आस्था को सम्मान दें. उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण की हर कोशिश के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. बकरीद पर तय स्थान पर होगी कुर्बानी. सफाई के विशेष प्रबंध होंगे. पुलिस कावड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के भी अच्छे प्रबंध करे.