UP Politics: राहुल गांधी का आज हाथरस जाना. उससे पहले संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलना. बहन प्रियंका गांधी के साथ संभल जाने की कोशिश करना. सँभल का मामला मुस्लिम वोट से जुड़ा है तो हाथरस वाला दलित वोट बैंक से. आख़िर राहुल गांधी यूपी के मामलों को लेकर एक्शन में क्यों हैं! कहा जा रहा है इसके पीछे दिमाग़ प्रियंका गांधी का है. इंडिया गठबंधन में राहुल के नेतृत्त्व पर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस एक साथ कई प्लान पर काम कर रही है. अखिलेश यादव से गठबंधन तोड़ने की सूरत में कांग्रेस अपना ग्राउंड मज़बूत कर रही है. प्लान बी में आज़म ख़ान और चंद्रशेखर रावण के साथ हाथ मिलाने की भी तैयारी है. अगर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूटता है तो किसका नफा और किसका नुक़सान ! बता रहे हैं पंकज झा