राजस्थान में पांच दिवसीय 'जन संघर्ष यात्रा' निकाल रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि उठाए गए मुद्दे 'जरूरी' हैं. पायलट हाल के दिनों में लगातार अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार के बारे में निष्क्रियता को लेकर सवाल उठाया है.