Lok Sabha Election: Ashok Gehlot के Former OSD Lokesh Sharma ने Audio Tape Case में किए बड़े खुलासे

  • 3:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2024

Lokesh Sharma PC on Phone Taping: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बीच राजस्थान की राजनीति (Rajasthan Politics) में नया बवाल मचा है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के OSD रहे लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma PC) ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है. लोकेश के खुलासे से राजस्थान की सियासी पारा चढ़ गया है. लोकेश ने 2020 में राजस्थान सरकार पर आई संकट के समय हुए कई वाकयों पर अंदर की बात बताई. 2020 में जब गहलोत सरकार पर संकट के बादल छाए थे, तब एक ऑडियो टेप वायरल हुआ था. जिसके आधार पर भाजपा पर कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की बात कही गई थी. इस ऑडियो टेप के बारे में लोकेश शर्मा ने बताया कि यह ऑडियो टेप मुझे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक पेन ड्राइव में दी थी. और कहा था कि इसे मीडिया तक पहुंचाओ.