राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट खेमे की तरफ से दायर की गई याचिका पर सोमवार की सुनवाई पूरी हुई. पायलट खेमे के दूसरे वकील मुकुल रोहतगी अब मंगलवार को अपना पक्ष रखेंगे. आज हरीश साल्वे ने स्पीकर के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "यदि विधायकों का एक समूह मुख्यमंत्री कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठाता है तो ये दल बदल नहीं है, अगर आरोपों को सही भी मान लिया जाए तब भी यह सिर्फ पार्टी के आंतरिक असंतोष का मामला बनेगा. असंतोष के लिए अयोग्यता का नोटिस जारी करना विधायक के बोलने की स्वतंत्रता का उल्लंघन है."