Supreme Court On Electoral Bonds: सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त लहजे में आदेश दिया है कि SBI गुरुवार शाम 5 बजे तक हलफ़नामा दे ...बॉन्ड के एल्फ़ा न्यूमेरिक नंबर या सीरियल नंबर का ख़ुलासा करे SBI..साथ ही कोर्ट ने कहा कि SBI न केवल बॉन्ड नंबर देगा बल्कि सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा देगा कि उसने जानकारी नहीं छिपाई है... SBI को सारी जानकारी देनी होगी। उधर SBI ने भी कहा कि हम बॉन्ड नंबर देंगे......उधर सरकार की तरफ़ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कोर्ट के बाहर दूसरी तरफ़ से इसे लिया जा रहा है...उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी अलग तरीके से चलाया गया।