NDTV Khabar

सच की पड़ताल : जातिगत गणना से 2024 में NDA या INDIA में से किसको होगा फायदा?

 Share

बिहार की आबादी में सबसे ज्यादा अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36% है. उन्हें नौकरी में मौजूदा आरक्षण 18% दिया जा रहा है. 27% ओबीसी के लिए 12% आरक्षण दिया जा रहा है. मौजूदा समय में बिहार में ईबीसी और ओबीसी को मिलाकर 30% के रिजर्वेशन का प्रावधान है. इसमें 18% ईबीसी को और 12% ओबीसी को आरक्षण मिल रहा है. जबकि जाति आधारित गणना के मुताबिक इनकी संख्या बढ़कर 63% हो गई है. जातिगत गणना से 2024 में NDA या INDIA में से किसको होगा फायदा?



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com