Asian Games में सिल्वर जीतने वाली प्रीति रजक ने एनडीटीवी से बात की

  • 2:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2023
शूटिंग के शॉट गन इवेंट में सिल्वर जीतने वाली प्रीति रजक ने कहा कि इस बार राइफल, शॉटगन और पिस्टल में बहुत सारे मेडल हैं. 22 मेडल आये शूटिंग में. सब की मेहनत है और सब ने अच्छा प्रदर्शन किया तो सबके मेडल हैं. जब से मैंने मध्य प्रदेश एकेडमी छोड़ी है और आर्मी ज्वाइन किया है, सारा सपोर्ट आर्मी का है. मेरे उपकरण काफी महंगे हैं. ओलंपिक में भी शूटिंग में मेडल आएंगे.

संबंधित वीडियो