HT Summit 2025 में Putin की यात्रा पर बोले S Jaishankar 'कोई देश रिश्तों पर वीटो नहीं लगा सकता'

  • 32:59
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2025

S Jaishankar Statement On India Russia: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हाल ही में संपन्न दो दिवसीय भारत यात्रा नई दिल्ली और मॉस्को के बीच संबंधों को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए थी. एचटी समिट में NDTV के CEO और एडिटर इन चीफ राहुल कंवल से खास बातचीत के दौरान एस. जयशंकर ने कहा कि पिछले 70-80 वर्षों में दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मैंने पहले भी कहा है, और मैं इसे फिर से कहूंगा, भारत-रूस संबंध दुनिया के सबसे स्थिर संबंधों में से एक रहे हैं. कोई देश हमारे संबंधों पर वीटो नहीं लगा सकता है.

संबंधित वीडियो