Top 10 International Headlines: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच हमले लगातार जारी हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन की सेना पर 146 इलाकों में हमला किया। वहीं, यूक्रेन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में कई स्थानों पर रूस की सेना को करारी मात दी है। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच स्थिति और भी तनावपूर्ण होती जा रही है। Ukraine Attacks Kursk: रूस के कुर्स्क में यूक्रेन ने हमला किया है, हमले में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है...रूस का दावा है कि ये हमला कई आवासीय ब्लॉकों और ब्यूटी सैलून पर हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हे बहुत तेज विस्फोट की आवाज सुनाई दी.