Trump On Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने ट्रंप को खत लिखकर जंगबंदी के लिए उनकी रहनुमाई को मानने की बात की है और अब ट्रंप भी सुर बदलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और वो भी कांग्रेस में। क्या रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के खत्म होने की राह खुल रही है। क्या ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच खटास घट रही है और जंग थमने की आस बढ़ रही है।