यूक्रेन में फॉक्‍स न्‍यूज के कैमरामैन की मौत, कीव पर भारी बमबारी तो मेरियुपोल खंडहर में तब्‍दील | Read

  • 1:27
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2022
रूस और यूक्रेन का आज 21वां दिन है. इस चुनौतीपूर्ण माहौल में मीडियाकर्मी भी इस युद्ध का शिकार हो रहे हैं. फॉक्‍स न्‍यूज के कैमरामैन की मौत हो गई है, वहीं संवाददाता घायल हो गया है. इसके अलावा कीव में भारी बमबारी हो रही है. मेरियुपोल खंडहर में तब्‍दील हो चुका है, जहां अब तक 2500 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं तीन देशों के प्रधानमंत्रियों ने जेलेंस्‍की से मुलाकात की है. 

संबंधित वीडियो