रूस के हमले में तबाह चेर्निहीव,कीव के बाद यूक्रेन का सबसे ज्‍यादा खिलाड़ी देने वाला इलाका

  • 3:56
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2022
रूस और यूक्रेन युद्ध में चेर्निहीव शहर काफी अहमियत रखता है. चेर्निहीव पर रूस की ओर से भीषण हमले हुए हैं. ऐसे में यहां की हालत काफी खराब है. आलम ये था कि एक वक्‍त तक चेर्निहीव में जाना तक मुमकिन नहीं था. चेर्निहीव की तबाही के साथ उसके अनजान पहलुओं पर रोशनी डाल रहे हैं यूक्रेन में मौजूद हमारे सहयोगी उमाशंकर सिंह.

संबंधित वीडियो