UP में Ganga Expressway पर Runway तो Kerala में New India का गेटवे | Adani Group एक तरफ यूपी में बन रहा देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे. जिसपर बनी हवाई पट्टी पर आज भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया. तो दूसरी तरफ केरल में बनकर तैयार हुआ विझिंजम पोर्ट. जो देश में गहरे पानी का सबसे बड़ा बंदरगाह है. ये दोनों ही ऐतिहासिक निर्माण देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह अदाणी ग्रुप की तरफ से किए गए हैं. जिससे विकसित भारत का सपना तेजी से साकार हो रहा है और इस सपने को साकार करने में अदाणी ग्रुप भी बड़ी भूमिका निभा रहा है.