केरल से यूपी तक आज नए भारत की धमक देखने को मिली। केरल में प्रधानमंत्री ने विड़िन्यम बंदरगाह का उद्घाटन किया। ये भारत में गहरे पानी का सबसे बड़ा बंदरगाह है । उधर यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय वायुसेना ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया और एक्सप्रेसवे पर विमानों के करतब दिखाए। इसके अलावा आज ही खबर आई कि देश में इस अप्रैल में 2.37 लाख करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ है। इन सबके बीच शेयर बाज़ार की मज़बूती दिख रही है। सेंसेक्स फिर 80,000 अंकों के पार है. और ख़ास बात ये है कि अब घरेलू निवेशकों के पास विदेशी निवेशकों से कहीं ज़्यादा स्टॉक है।ख़ास बात ये है कि केरल से यूपी तक इस नए भारत की धमक में अदाणी समूह की बड़ी भूमिका है।