देश के पहले सेमी ऑटोमैटिक बंदरगाह विंझिजम पर दुनिया की सबसे बड़ी कंटेनर शिप सीरीज वाला एमएससी तुर्किये जहाज पहुंचा है. दुनिया के सबसे बड़े ईको-फ्रेंडली कंटेनर जहाज का अदाणी समूह के विंझिजम बंदरगाह पर स्वागत किया गया. तुर्की का यह कंटेनर शिप बुधवार दोपहर को विंझिजम बंरगाह पर पहुंचा. ऐसा पहली बार है जब इतना बड़ा जहाज दक्षिण एशिया के किसी बंदरगाह पर पहुंचा है. इसे भारत के शिपिंग और लॉजिस्टिक्स के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है.