वैक्सीन लगाने से मौतें हो रही हैं, वैक्सीनों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, वैक्सीन से इनफर्टिलिटी हो सकती है, बच्चों में बीमारियां हो सकती हैं, और वैक्सीन लगाने का फायदा ही क्या है...क्या आपके आसपास भी ऐसे लोग हैं जो एसे बयानों, ऐसी अफवाहों में विश्वास करते हैं. हम आपको इस प्रोग्राम में बताने वाले हैं कि क्या सच है, और क्या नहीं. वैक्सीनेशन की देश में अजीब सी स्थिति है. शहरों में लोग चाहकर भी वैक्सीन लगवा नहीं पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें स्लाट नहीं मिलता. गांवों में चाहकर भी लोगों को टीके नहीं लगा पा रहे हैं. कई गांवों में तो मेडिकल टीम के पहुंचने पर उस पर हमला हो गया.