Where Is Imran Khan: क्या Adiala Jail में मौत हो गई? Sisters Assaulted का पूरा सच! पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की सुरक्षा को लेकर पूरी दुनिया में सवाल उठ रहे हैं। Adiala Jail में बंद इमरान खान से पिछले तीन हफ्तों से किसी को मिलने नहीं दिया गया है, जिसके बाद Social Media पर उनकी Death Rumours तेज हो गई हैं। जब उनकी बहनें—Noreen, Aleema और Uzma—जेल के बाहर पहुंचीं, तो Punjab Police ने उनके साथ कथित तौर पर 'Brutal Assault' किया। 71 साल की Noreen Niazi ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने Lights बंद करके उन्हें बालों से घसीटा। इस वीडियो में देखें क्या इमरान खान जिंदा हैं या पाकिस्तान सरकार कोई बहुत बड़ा राज छिपा रही है? NDTV India पर Siddharth Prakash के साथ देखिए अडियाला जेल का पूरा सच।