Schools reopen : कोरोना के चलते 15 राज्यों के सर्वे कहते हैं कि शहरी क्षेत्रों में 24 फीसदी बच्चे ही ऑनलाइन क्लास (Online Class) ले पाए हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह अनुपात 8 फीसदी है. 75 फीसदी अभिभावक मानते हैं कि पढ़ाई का नुकसान हुआ है. यूनेस्को (Unesco) ने भी स्कूलों को खोलने की सिफारिश की है, क्योंकि छोटे बच्चों को कोरोना का खतरा कम है. प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) को सबसे पहले खोलने की वकालत की गई है.