केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि सरकार ने अब तक लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का काला धन बरामद किया है और 4600 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति कुर्क की गई है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की टिप्पणी को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "आज 100 प्रतिशत राशि डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचती है. राजीव गांधी ने कहा था कि गरीबों के कल्याण के लिए रखा गया एक रुपये का केवल 15 पैसा गरीबों तक पहुंचता है.