उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आरपीएन सिंह ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. इससे पहले, उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. आरपीएन सिंह यूपी की पडरौना सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वह साल 2009 में कुशीनगर से सांसद चुने गए, लेकिन 2014 में हार गए. बीजेपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दो विधानसभा चुनाव में पडरौना सीट से जीत हासिल की है. कहा जा रहा है कि आरपीएन सिंह को बीजेपी पडरौना से चुनाव मैदान में उतार सकती है.