Lalu Yadav On Nitish Kumar: 'आंख सेंकने जा रहे हैं...': नीतीश के लिए ये क्या बोल गए लालू, मचा बवाल

  • 0:26
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

Lalu Yadav's Viral Comment On Nitish Kumar: अरे पहले आंख सेके ना अपना, जा रहे हैं आंख सेंकने...लालू यादव ने ये तंज अपने पुराने साथी और बिहार सीएम नीतीश कुमार पर तब कसा है, जब वो महिला संवाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने ये बात तब कही जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. लालू प्रसाद की टिप्पणी पर अब सियासत भी तेज हो गई है. इस दौरान उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर कह दिया कि वे (नीतीश कुमार) तो अपने नैन सेंकने जा रहे हैं. दरअसल लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों ने ही सवाल किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर जा रहे हैं. इस पर लालू प्रसाद यादव ने जवाब देते हुए कहा, "अच्छा है जा रहे हैं. नैन सेंकने जा रहे हैं." जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि साल 2025 के चुनाव में एनडीए बिहार में 225 सीट जीतेगा. इस सवाल पर लालू यादव ने कहा कि पहले आंख सेंकें न अपना. जा रहे हैं आंख सेंकने.

संबंधित वीडियो