जैसे जैसे दिल्ली का मौसम सर्द हो रहा है, दिल्ली की सड़कों पर आंदोलनों और विरोध का मौसम गर्म हो रहा है. सरकार की नीतियों के विरोध में मज़दूर, किसान सब एक एक कर दिल्ली कूच करने जा रहे हैं. 17 नवंबर को ख़ुद सत्तारूढ़ बीजेपी का सहयोगी मज़दूर संगठन भारतीय मज़दूर संघ यानी बीएमएस सड़कों पर उतर रहा है. बीएमएस का कहना है कि मोदी सरकार की नीतियां ग़रीब विरोधी, श्रमिक विरोधी और कर्मचारी विरोधी हैं. बीएमएस सरकारी कंपनियों में विनिवेश और रोज़गार देने वाले उद्योगों में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के मोदी सरकार के फैसलों से नाराज़ हैं.