मौजूदा मंदी से बाहर आने के जो रास्ते सरकार देख रही है, उनमें विनिवेश भी है. यानी सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेच कर पैसा जुटाना लेकिन आरएसएस से जुड़े भारतीय मज़दूर संघ चेतावनी दे रहा है कि अगर सरकार ने विनिवेश नीति जारी रखी तो संघ इसका विरोध करेगा और देशव्यापी हड़ताल भी करेगा. अगले बजट से पहले मजदूर संगठन भारतीय मज़दूर संघ के साथ विचार के लिए बैठी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को विरोध के स्वर भी सुनने पड़े. संघ ने साफ कर दिया कि उसे विनिवेश किसी भी सूरत में मंज़ूर नहीं है.