चार साल पहले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी. 26 साल के पीएचडी स्कॉलर रोहित को सस्पेंड कर दिया गया था. आरोप लगा था कि रोहित वेमुला एबीवीपी के छात्र को मारने वाले 5 छात्रों में शामिल है. उस घटना को लेकर कितना विवाद हुआ. रोहित वेमुला को लेकर सरकार के मंत्री भिड़ गए. संसद तक में चर्चा हुई. मगर चार साल बाद भी इन्हीं प्रदर्शनों की भीड़ में रोहित वेमुला पहले भी और आज भी याद किए जाते रहे हैं. कई अखबारों में रोहित का वो पत्र भी छपा है और पढ़ा जा रहा है जो रोहिल ने आत्महत्या से पहले लिखा था. हैदराबाद में भी रोहित वेमुला को याद किया गया. योगेंद्र यादव ने वहां शिरकत की थी. उस कार्यक्रम में रोहित की मां भी थीं.