Rohini Acharya नहीं Lalu Yadav ही चुनाव मैदान में- BJP विधायक Krishna Mantu | Election Carnival

  • 2:22
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2024
बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि यहां से रोहिणी आचार्य नहीं लालू प्रसाद ही चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि छपरा में काफी विकास हुआ है. छपरा में 24 घंटा बिजली रहती है. छपरा में जितना पावर ग्रिड बना है किसी भी अन्य जिले में नहीं बना है. यहां की सड़के आप देख ही रहे हैं. सारण में 24-25 हजार करोड़ का कार्य चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश का सम्मान दुनिया में बढ़ा है.

संबंधित वीडियो