DDCA Elections: डीडीसीए (DDCA Election) के प्रेसिडेंट पद के लिए खड़े हुए उम्मीदवार कीर्ती आज़ाद (Kirti Azad) ने नैतिक शासन के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है. इसके साथ ही मौजूदा अधिकारियों द्वारा डीडीसीए में हो रहे दुराचार पर रोशनी डालते हुए कीर्ती आज़ाद और उनकी टीम ने 'फंड्स के गलत मैनेजमेन्ट' पर सवाल उठाया और रोहन जेटली और उनकी टीम से कड़े सवाल पूछे. बता दें, डीडीसीए के चुनाव 13 से 15 दिसंबर तक होने हैं. नतीजे 16 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. जेटली की अगुआई वाले मौजूदा पदाधिकारियों के सत्ता में बने रहने की उम्मीद है लेकिन आजाद को बदलाव की लहर नजर आ रही है. चुनाव में कुल 3748 सदस्यों के मतदान करने की उम्मीद है.