जर्मन कार महारथी मर्सिडीज़ ने भारत में रोड सेफ़्टी पर एक नई पहल की है। कंपनी की कोशिश है कि 'Safe Roads' के नियमों के पालन और vehicle safety systems के साथ जागरुकता बढ़े और पैदल यात्रियों के लिए चलना सेफ हो। Mercedes-Benz India ने New Safe Roads campaign की शुरुआत की है, ताकि latest safety technologies के बारे में समझा जाए।