माधुरी देवी से वक्त ने पहले पति और बेटी को छीना, अब तंगहाली में कट रही जिंदगी

  • 4:28
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2022
दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके में माधुरी देवी की चाय की दुकान 1984 से है. लेकिन इस चाय की दुकान से उनकी कोई कमाई नहीं हो पा रही. उनके यहां 50 रुपये की चाय बिक जाए तो बहुत बड़ी बात है. इतनी महंगाई में माधुरी देवी किराए के घर में नहीं रह सकती. इसलिए वो अपनी चाय दुकान में रह रही है. इस दुकान में लाइट नहीं है. इसलिए शाम को अंधेरा होने से पहले दुकान बंद कर देती है. 

संबंधित वीडियो