आत्‍मनिर्भर चायवाली: परिवार की चिंता और MBA का सपना लिए शुरू किया टी स्टॉल

पटना में इन दिनों ग्रेजुएट लड़कियों द्वारा चाय की दुकान चलाना एक उभरता हुआ बिजनेस है. मोना पटेल ने 'आत्‍मनिर्भर चायवाली' के नाम से चाय की दुकान शुरू की है. उन्‍होंने कहा कि अब मैं एमबीए करना चाहती हूं. मैंने चाय की दुकान फेम के लिए नहीं बल्कि कमाई के लिए शुरू की है. हमारे सहयोगी मनीष कुमार ने उनके साथ बातचीत की.

संबंधित वीडियो