नौकरी नहीं मिली तो टी स्टाल चला रहीं काशी विद्यापीठ की ग्रेजुएट प्रियंका

  • 2:33
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2022
काशी विद्यापीठ की प्रियंका गुप्ता ने 2019 में ग्रेजुएशन किया और फिर जब साल भर तक कोई नौकरी नहीं मिली तो चाय की दुकान  खोल ली. प्रियंका गुप्ता अब पटना के वूमेंस कॉलेज के पास चाय की दुकान चला रही हैं. बैंक से लोन नहीं मिला तो एक दोस्त की मदद ली.