'समर्थ' : ईगल स्पेशली एबल्ड राइडर्स के साथ NDTV का सफर

  • 3:33
  • प्रकाशित: दिसम्बर 14, 2023

हममें से कई लोगों के लिए ट्रैवलिंग का मतलब फुर्सत और सुकून के पलों से है. लेकिन दिल्ली स्थित 'ईगल स्पेशली एबल्ड राइडर्स' के लिए ट्रैवलिंग कई सामाजिक मुद्दों से मोटिवेटेड है. Hyundai की पहल 'समर्थ' के हिस्से के रूप में हमने दिल्ली में घूमते हुए इन राइडर्स को फॉलो किया, ताकि ये समझा जा सके कि आखिर वो क्या है, जो इन बाइकर्स को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेड करती है.

संबंधित वीडियो