रफ्तार: ह्युंडई ग्रैंड आई10 निऑस की टेस्ट ड्राइव

  • 20:16
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2019
NDTV के विशेष शो रफ्तार में ह्युंडई ने ग्रैंड आई 10 निकॉस की टेस्ट ड्राइव की गई. आज हम आपको बताएंग कि इस कार में क्या है खास. ग्रैंड आई10 से आई10 निऑस कई तरह से अलग है. निऑस में पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मौजूद हैं. अब निऑस अंदर से ज्यादा स्पेस वाली हो गई है. निऑस में बूट स्पेस भी ग्रैंड की तुलना में बेहतर है.

संबंधित वीडियो