भारत में मेटा में अब तीसरी बार छटनी होने जा रही है. मैनेजर रैंक पर इस छटनी का असर देखने को मिलेगा. फेसबुक, व्हाट्स ऐर और इंस्टाग्राम में छटनी होगी. सीईओ मार्क जुकरबर्ग दक्षता के साल के तहत ये छटनी कर रहे हैं. उनकी तरफ से कहा गया है कि चापलूसी तेज है, झुकना बेहतर है.