Byju's में लाभ बढ़ाने के जोर के बीच हटाए गए कर्मचारी

बायजूज (Byju's) ने तकरीबन 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी को पता चला है कि कंपनी की लेंडर्स के साथ लीगल बेटल चल रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी बायजूज छंटनी कर चुका है.