विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर एनडीटीवी ने डॉक्टर एसके सरीन से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि WHO का इस साल नया स्लोगन है One Life, One Liver (एक जिंदगी, एक लिवर). भारत में से हर तीन में एक व्यक्ति को फैटी लिवर की शिकायत है. करीब 25 करोड़ लोगों को फैटी लिवर है. लीवर में फैट है तो डायबिटीज, बीपी, हाई कोलेस्ट्रॉल, कैंसर काभी खतरा है.