71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना ने राजपथ पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस मौके पर पीएम और राष्ट्रपति के साथ-साथ देशभर से परेड देखने आए लोग भी राजपथ पर मौजूद थे. एनडीटीवी ने परेड की समाप्ति के बाद कुछ लोगों से बात की. केरल से गणतंत्र दिवस पर परेड देखने राजपथ आई एक दर्शक ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इस परेड को देखने के लिए यहां थी. आज मुझे अपनी सेना की ताकत का अंदाजा हुआ है.