8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारी भविष्य की अपनी योजनाओं को और बेहतर बना सकते हैं अगर वो योजनाएं पैसे पर आधारित हों... मसलन घर, गाड़ी ख़रीदना... बच्चों को और बेहतर शिक्षा देना, खाने-पीने, रहन सहन पर खर्च बढ़ाना, घूमने जाना या नया घर ख़रीदना वगैरह... कई लोगों ने कल केंद्र सरकार के एलान के बाद हो सकता है कि भविष्य की योजनाओं पर पुनर्विचार कर भी लिया हो... स्वाभाविक है अगर साल दो साल में पैसा बढ़ने की गारंटी होगी तो लोग योजनाओं को और बेहतर करेंगे... लेकिन केंद्र सरकार के कर्मचारियों को ये गारंटी कहां से मिल रही है.