Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर हुए हमले को 42 से 43 घंटे पूरे हो चुके हैं...दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. एक तो वो बातें हैं, जो हमें आधिकारिक तौर पर पता चल रही हैं...यानी सीसीटीवी फुटेज, पुलिस स्टेशन या फिर अस्पताल के जरिये हम तक पहुंच रही हैं. और दूसरी बातें वो हैं, जो सवालों के शक्ल में घूम रही हैं...यानी सैफ का घर, सीढ़ियां चल रहा संदिग्ध, गिरफ्तार शख्स, चाकू का टुकड़ा. इन सारी चीजों को देखने और बयानों को सुनने के बाद कई ऐसी बातें सामने आ रही हैं, जिनके जवाब नहीं मिल पा रहे हैं.