रफ्तार : कैसी है Renault की नई 7 सीटर Triber

डस्‍टर और क्विड जैसी गाड़ि‍यां बनाने वाली कंपनी Renault ने अब कॉम्‍पैक्‍ट MPV सेगमेंट में भी कदम रख दिया है. कंपनी ने अपनी कॉम्‍पैक्‍ट MPV Triber को लॉन्‍च कर दिया है. इस गाड़ी में एक लीटर का तीन सिलेंडर वाला इंजन है. इसी इंजन का इस्‍तेमाल कंपनी ने क्विड में भी किया है. यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जानिए कैसी है Triber.

संबंधित वीडियो