स्टाइलिश लुक के साथ Renault Kwid Facelift हुई लॉन्च

  • 2:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2019
एंट्री लेवल कार में अब Renault ने Kwid Facelift कार उतारी है. इसमें पहले सेगमेंट से बेहतर लाइट दी गई हैं हालांकि साइड प्रोफाइल में बहुत बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही कार में अंदर इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है. कार में दो इंजन दिए गए हैं जिनमें एक 800 सीसी का है और दूसरा एक लीटर का इंजन दिया गया है. यह 2 लाख 83 हजार से 4 लाख 33 हजार के प्राइस रेंज में आती है.

संबंधित वीडियो