फेस्टिव सीजन में मारुति ने लॉन्च की प्रीमियम MPV XL6 कार

  • 3:19
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2019
ऑटो सेक्टर में सबसे ज़्यादा मंदी की मार झेल रही मारुति ने फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ने की उम्मीद के साथ nexa ब्रांड में प्रीमियम MPV XL6 को लॉन्च किया है. XL6 अर्टिगा का प्रीमियम वर्जन है. 6 सीट वाली ये MPV सिर्फ 1.5 ली. पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी. XL6 में डीजल इंजन नहीं दिया गया है, लेकिन मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक का भी ऑप्शन XL6 में मिलेगा. ये मारुति सुजुकी की 7वीं BS6 इंजन वाली कार है. इसकी कीमत 9.79 से 11.46 लाख के बीच रखी गयी है.

संबंधित वीडियो