कर्नाटक में धार्मिक स्थान संरक्षण बिल पास; कानून से तय होगा, क्या टूटेगा क्या नहीं!

  • 2:31
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2021
मैसूर के पास एक मंदिर को प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के बाद गिरा दिया था. इस आदेश के जद में और भी कई धार्मिक स्थल आने वाले थे लेकिन लोगों की नाराजगी को देखते हुए बोम्मई सरकार ने आनन-फानन में धार्मिक स्थान संरक्षण बिल विधानसभा में पेश किया और पास करवाया.