World Heart Day 2024: हाल के सालों में युवा पीढ़ी में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. पहले इसे मुख्य रूप से उम्रदराज लोगों की समस्या माना जाता था, लेकिन अब यह 30-40 की उम्र के युवाओं को भी प्रभावित कर रहा है. डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंताएं जताई हैं. युवाओं में हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं इस बारे में हमने बात की डॉक्टर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. तरलोचन सिंह क्ले से.